एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केरल सरकार का पुतला दहन किया। आरोप लगाया कि एसएफआई से जुड़े अपराधियों की ओर से शिक्षण संस्थानों में लगातार हिंसा, भ्रष्टाचार, छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और सत्ताधारी पार्टी इस पर कार्रवाई से पीछे हट रही है।
बुधवार को कोयल घाटी तिराहे पर प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि एसएफआई का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। केरल के शैक्षणिक परिसर सीपीएम संरक्षित अपराधियों की हिंसक गतिविधियों का अड्डा बन गए हैं। केरल वेटनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के छात्र जेएस सिद्धार्थन के साथ एसएफआई के गुंडों द्वारा रैगिंग किया गया, उसके बाद संदिग्ध अवस्था में उसकी मृत्यु हो गई। आम विद्यार्थी इन वामपंथी गुंडों को कड़ा जवाब देंगे। एबीवीपी शैक्षणिक संस्थानों में ऐसी आपराधिक गतिविधियों का कड़ा विरोध करेगी।
केशव पोरवाल ने कहा कि एबीवीपी देशभर के शिक्षण संस्थानों में केरल के छात्र जेएस सिद्धार्थन की कथित आत्महत्या के विरुद्ध आवाज उठाते हुए न्याय की मांग कर रही है। यह घटना अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर अक्षय रावत, दीपक कुमार, राजू, आशीष पंवार, अक्षत बिजल्वाण, ऋषभ चौहान, कार्तिक ठाकुर, शिवम अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।