ब्रेकिंग: यहां आरक्षण के अनन्तिम प्रकाशन के बाद चार आपत्तियां दर्ज, डीएम ने किया निस्तारण…

Spread the love

बागेश्वर: नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। नगर पालिका परिषद बागेश्वर एवं नगर पंचायत कपकोट व गरुड़ के कक्षों का आरक्षण के अनन्तिम प्रकाशन के बाद चार आपत्तियां प्राप्त हुई। प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण को लेकर रविवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सुनवाई हुई और सभी आपत्तियों का निस्तारण किया गया।

नगर पालिका बागेश्वर के वार्ड संख्या 9 मंडल सेरा दक्षिण की दो एवं वार्ड संख्या 10 मां चंडिका से एक आपत्ति दर्ज थी जिसका निस्तारण किया गया। नगर पंचायत कपकोट की वार्ड संख्या 6 पालीडुंगरा से एक आपत्ति प्राप्त हुई थी,जिसका निस्तारण किया गया। जबकि नगर पंचायत गरुड़ में कोई आपत्ति दर्ज नही हुई थी। इस दौरान एसडीएम मोनिका, अनुराग आर्या,जितेंद्र वर्मा,ईओ मोहम्मद यामीन शेख,अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Previous post ब्रेकिंग: डीएम ने दिलाया राज्य आंदोलनकारी के परिजन को सम्मान पत्र
Next post शोध छात्रा तनुजा आर्या को किया गया सम्मानित, मिला यंग वुमेन साइंटिस्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड…