शीशमझाड़ी स्थित स्वामी नारायण घाट पर एक जून को गंगा में स्नान के दौरान बहे प्रकाश भाई (33) पुत्र प्रभुदास भाई गोविंद भाई गोविल निवासी देवराजिया अमरेली गुजरात का शव जल पुलिस ने बरामद किया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मायाकुंड स्थित नाव घाट पर गंगा किनारे एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना के बाद जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। शव को गंगा से नदी से निकालकर ऋषिकेश पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी में रखवाया है। फोटो के आधार पर परिजनों ने शव की शिनाख्त प्रकाश भाई के रूप में की है। स्वामी नारायण आश्रम के जन संपर्क अधिकारी सौरभ रणाकोटी ने भी शव मिलने की पुष्टि की है।