Rishikesh News: स्वामी नारायण घाट पर बहे गुजरात के यात्री का शव मिला

Spread the love

शीशमझाड़ी स्थित स्वामी नारायण घाट पर एक जून को गंगा में स्नान के दौरान बहे प्रकाश भाई (33) पुत्र प्रभुदास भाई गोविंद भाई गोविल निवासी देवराजिया अमरेली गुजरात का शव जल पुलिस ने बरामद किया है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मायाकुंड स्थित नाव घाट पर गंगा किनारे एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना के बाद जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। शव को गंगा से नदी से निकालकर ऋषिकेश पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी में रखवाया है। फोटो के आधार पर परिजनों ने शव की शिनाख्त प्रकाश भाई के रूप में की है। स्वामी नारायण आश्रम के जन संपर्क अधिकारी सौरभ रणाकोटी ने भी शव मिलने की पुष्टि की है।

Previous post Rishikesh News: चारधाम यात्रा में एसडीआरएफ ने अब तक 144 रेस्क्यू किए, 65 जानें बचाईं
Next post Rishikesh News: हरेला से पहले हरियाली पर चली आरी, काट डाले दर्जनों पेड़