उत्तरी हरिद्वार में हुई महानगर व्यापार मंडल की बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कांग्रेस कॉरिडोर की नहीं अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।
बुधवार को हुई बैठक में उन्होंने कहा कि कॉरिडोर पर अगर एक भी व्यापारी के साथ ही अहित हुआ तो महानगर व्यापार मंडल हर संघर्ष को तैयार है, लेकिन अभी कुछ भी सार्वजनिक न हुए बिना कांग्रेस कॉरिडोर पर सिर्फ व्यापारियों को भ्रमित कर नगर निगम चुनाव की कर तैयारी कर रही है। जिससे व्यापारी अच्छी तरह से जानते हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ईमानदारी से बताए कि वो व्यापारियों के हितों की या फिर अपने-अपने गुटों के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, क्योंकि, जब अब तक कॉरिडोर पर कुछ सार्वजनिक नहीं हुआ, प्रशासन की ओर से कोई भी डीपीआर या कोई आदेश जारी नहीं किया गया तो कैसे कह सकते हैं कि कॉरिडोर पर व्यापारी उजड़ रहे हैं।
कहा कि सिर्फ आगामी निगम चुनाव को देखते हुए कॉरिडोर पर खुली राजनीति हो रही है। बिना किसी मुद्दे के व्यापारियों को भ्रमित कर भय का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वो बिना कोई डीपीआर सार्वजनिक हुए किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे में न आएं।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल, सोनू चौधरी, एसएन तिवारी, अनिल कोरी, राकेश सिंह, भूदेव शर्मा, दीपक कुमार, राहुल शर्मा, गिरीश कुमार आदि मौजूद रहे।