Rishikesh News: नगर निगम की दुकानों का किराया बढ़ाने पर भड़के व्यापारी

Spread the love

नगर निगम की दुकानों का किराया बढ़ने पर व्यापारी असंतुष्ट है। समस्या को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। दुकानों के किराये को कम करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिस पर मंत्री ने शहरी विकास निदेशक से वार्ता कर व्यापारियों को राहत देने के निर्देश दिए।

बुधवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात के दौरान निवर्तमान पार्षद शिवकुमार गौतम ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 267 दुकानों में किरायेदार हैं। वर्ष 2019 से पूर्व इन दुकानदारों से मासिक किराया 100 रुपये प्रति दुकानदार लिया जाता था। लेकिन 2019 के बाद किराया बढ़ाकर 2040 रुपये प्रति दुकानदार किया गया। वहीं 2024 में यह किराया बढ़कर 3400 प्रति दुकानदार हो गया है।

बताया कि रुड़की नगर निगम की ओर से अपने किराये में एक हजार रुपये की वृद्धि की गई। जिसके सापेक्ष ऋषिकेश नगर निगम 34 गुना अधिक किराया वसूल रहा है। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से किराया वृद्धि को कम करने की मांग की है। जिस पर मंत्री अग्रवाल ने मौके से ही दूरभाष पर शहरी विकास निदेशालय के निदेशक से वार्ता की और तत्काल व्यापारियों को राहत देने के निर्देश दिए। इस मौके पर सुशील रस्तोगी, मनोज शर्मा, अशोक, रजनीश कुकरेजा, राजकुमार, प्रदीप जैन, श्याम अरोड़ा, सुनील गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Previous post Rishikesh News: मंत्री ने किया महिला खिलाड़ियों, कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
Next post Rishikesh News: एबीवीपी ने किया केरल सरकार का पुतला दहन