Rishikesh News: मंत्री ने किया महिला खिलाड़ियों, कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

Spread the love

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला कार्यकर्ताओं और खेलों में नाम रोशन कर रही बालिकाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के बिना किसी भी विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में कविता शाह, सरोज डिमरी, निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, सोनी रावत, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, कराटे खिलाड़ी शिवानी गुप्ता, तनु तेवतिया, मनोरमा, पूनम डोभाल, पुनिता भंडारी, रेखा धमांदा, रीता गुप्ता, निवेदिता सरकार, सुधा असवाल, रिंकी राणा, सुमन रावत, पिंकी धस्माना, लक्ष्मी रावत, राजबाला, गीता मित्तल, ममता सकलानी, श्वेता राजपूत, मंजू ममगाईं, बसंती शर्मा, अनिता सोंधी, माया घले आदि महिलाओं को सम्मानित किया।

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार मातृशक्ति के उत्थान को समर्पित है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए जल जीवन मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना सहित अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। साथ ही नारी सशक्तिकरण योजना, महालक्ष्मी योजना, लखपति दीदी योजना, आंचल अमृत योजना, स्वरोजगार योजना, अल्पसंख्यक मेधावी योजना, नंदा गौरा मातृवंदना योजना और महिला पोषण अभियान जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं।

Previous post Rishikesh News: अधिकारियों से साथ हुई वार्ता के बाद कार्य बहिष्कार समाप्त
Next post Rishikesh News: नगर निगम की दुकानों का किराया बढ़ाने पर भड़के व्यापारी