Haridwar News: यूजी-पीजी का कोर्स 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश

Spread the love

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की ओर से संबद्ध कॉलेजों को निर्देशित किया गया है कि यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों का कोर्स 30 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाए। विश्वविद्यालय की ओर से मई के प्रथम सप्ताह में परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं।

यूजी और पीजी पाठ्यक्रम में इस समय दूसरे और चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं चल रही हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में परीक्षाएं संपन्न होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। अब विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीपी श्रीवास्तव की ओर से संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र लिखकर कहा गया है कि सेमेस्टर के यूजी और पीजी की परीक्षाएं मई के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित हैं। इसलिए, इन पाठ्यक्रमों का कोर्स 30 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाए।

Previous post Rishikesh News: एबीवीपी ने किया केरल सरकार का पुतला दहन
Next post Rishikesh News: जीपीएस कॉलर के साथ मोतीचूर रेंज के जंगल में छोड़ी गई बाघिन