Rishikesh News: खेल प्रतियोगिताओं में टैगोर सदन ने बाजी मारी

Spread the love

दून ग्रामर स्कूल में पिछले पांच दिनों से चल रहे वार्षिक खेल सप्ताह का धूमधाम से समापन हुआ।

नर्सरी से कक्षा 12 तक प्रतियोगिताओं को चार वर्गों में विभाजित किया गया। बालिका वर्ग के खो-खो में विवेकानंद सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। बालिका वर्ग की वॉलीबाल स्पर्धा में विवेकानंद सदन और बालक वर्ग में मालवीय सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

गोला फेंक में टैगोर सदन की संजना व टैगोर सदन के कार्तिक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। चक्का फेंक में रमन सदन से रिया व टैगोर सदन के बॉबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फुटबाल व रस्सा खींच प्रतियोगिता में टैगोर सदन विजेता रहा।

बालक और बालिका वर्गों के बीच 100 मीटर, 200 मीटर रेस, रिले रेस तथा रस्सा खींच स्पर्धाएं हुई। प्रथम स्थान पर टैगोर, द्वितीय स्थान पर रमन, तीसरे स्थान पर मालवीय सदन तथा चौथे स्थान पर विवेकानंद सदन रहा।

Previous post Rishikesh News: दुर्घटना में युवती समेत दो की गई जान
Next post Rishikesh News: आशुतोष नगर में पूजित अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत