Rishikesh News: आशुतोष नगर में पूजित अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत

Spread the love

राम जन्मभूमि अयोध्या से पहुंची पूजित अक्षत कलश यात्रा का आशुतोष नगर में पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त रामभक्तों को आमंत्रित किया।

बुधवार को आशुतोष नगर में आयोजित कलश यात्रा के दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि 500 साल के लंबे संघर्षों के बाद सनातन धर्म की जीत हुई है। 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अयोध्या में बन रहे भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका विधिवत लोकार्पण करेंगे। यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यात्रा में पहुंचे रामभक्तों को पूजित अक्षत कलश और श्रीराम मंदिर का चित्र वितरित किया।

मंत्री अग्रवाल ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि के आंदोलन के दौरान उनकी भूमिका श्रीराम कार सेवक समिति के जिला संयोजक के रूप में रही। उन्होंने मंदिर बनाने को लेकर यूपी की तत्कालीन तानाशाही यादव सरकार की लाठियां भी खाई। उन्होंने सभी रामभक्तों को 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने के लिए आमंत्रित भी किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, कविता शाह, सुमित पंवार, अनिता तिवाड़ी, नितिन सकसेना, इंद्र कुमार गोदवानी, जितेंद्र अग्रवाल, कृष्ण कुमार सिंघल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous post Rishikesh News: खेल प्रतियोगिताओं में टैगोर सदन ने बाजी मारी
Next post Haridwar News: पशु चराने गए वन गुर्जर पर बाघ ने किया हमला