थाना क्षेत्र में साैंग नदी के ऊपर सीमेंट से भरे खराब ट्रक ने एक युवक की जान ले ली। वहीं छिद्दरवाला में मोटरसाइकिल सवार ने युवती की जान ले ली। घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम और जांच करने में जुटी है।
रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आ रहा सीमेंट से भरा ट्रक सुबह आठ बजे खराब हो गया था। करीब डेढ़ घंटे बाद मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रक के पीछे से टकराकर घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां युवक की मौत हो गई।
युवक की पहचान मनमोहन सिंह (39) पुत्र राजेश निवासी बसंती माता मंदिर रायवाला के रूप में की गई। वहीं दूसरी ओर छिद्दरवाला में मोटरसाइकिल की टक्कर लगने के बाद एक युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती सड़क किनारे चल रही थी तभी बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी।
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवती को स्थानीय लोगों की मदद से एम्स ऋषिकेश भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती की पहचान अनुष्का जोशी (18) निवासी छिद्दरवाला के रूप में हुई है। युवती की मां शशि देवी की तहरीर पर रायवाला पुलिस ने मोटर साइकिल सवार युवक तरुवर मेहता निवासी लच्छीवाला डोईवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।