चमगादड़ टापू पंतद्वीप झुग्गी बस्ती में पांच साल के मासूम अजीत की हत्या के बाद से एक युवक गायब है। पुलिस की जांच अब पूरी तरह इस तरफ घूम गई है। युवक बिहार का रहने वाला है और पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गई है। दिल्ली में भी उसकी तलाश में एक टीम पहुंची है। साथ ही एक चाय बेचने वाले से भी पूछताछ की जा रही है।
झुग्गी बस्ती चमगादड़ टापू में हरदोई के गांव मंझौला निवासी राजेश के पांच साल के पुत्र अजीत की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को वह मोमबत्ती लेने के लिए गया था और वापस नहीं आया था। शनिवार को एक अस्थायी चाय की दुकान के पास झुग्गी झोपड़ी में उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था। पुलिस और सीआईयू की छह टीमें जांच में जुटी हैं। अलग-अलग बिंदुओं पर जांच को टीमें आगे बढ़ा रही हैं।
अभी तक की जांच में चाय की दुकान पर काम करने वाला बिहार का युवक हत्या के बाद से गायब होने की बात निकलकर सामने आई है। जो कुछ माह पहले ही दुकान पर आया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। साथ ही दुकान चलाने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि पुलिस टीमें जांच कर रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।