अब नो पार्किंग जोन में सड़क किनारे वाहन खड़ा करना आपको भारी पड़ सकता है। यातायात व्यवस्था को लेकर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़ा मिलने पर क्रेन से उसे उठा लिया जाएगा। अर्थदंड भरने के बाद ही वाहन छोड़ा जा सकेगा।
बृहस्पतिवार को पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पीपीपी मोड पर संचालित पांच क्रेनों और चार ड्रोन कैमरों को मायापुर चौकी के पास हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चार क्रेन हरिद्वार क्षेत्र और एक क्रेन रुड़की क्षेत्र में संचालित होगी। हरिद्वार में यातायात की समस्या हमेशा बनी रहती है। साथ ही शहर में जगह-जगह सड़क किनारे वाहन खड़े होने से जाम की समस्या बनी रहती है। इसके लिए एसएसपी ने पहल करते हुए पांच क्रेनों और चार ड्रोन कैमरों को हरी झंडी दिखाई।
ड्रोन कैमरे की मदद से हाईवे और शहर के अंदर सड़कों पर यातायात व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। जबकि, क्रेन से बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि चार क्रेन सिटी और एक क्रेन देहात क्षेत्र में कार्य करेगी। क्रेन से उठाए जाने वाले वाहनों पर टोईंग चार्जेस लिया जाएगा।
एसपी यातायात अजय गणपति कुंभार ने बताया कि चंद्राचार्य चौक से पुराना रानीपुर-शंकर आश्रम-आर्यनगर चौक-दुर्गा चौक-जटवाड़ापुल-हरिलोक तिराहा तक और रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा-देवपुरा चौक-शिवमूर्ति चौक-बाल्मीकि चौक-चंडी चौक तक, सप्तऋषि बैरियर से दूधाधारी तिराहा-एआरटीओ चौक-सर्वानंद घाट तिराहा-जयराम मोड़-रोड़ीबेलवाला-आनंदवन समाधि-अलकनन्दा तिराहा-शंकराचार्य चौक तक व शकराचार्य चौक से ऋषिकुल हाईवे-प्रेमनगर आश्रम चौक-सिहंद्वार चौक-राईसमील तिराहा-हरिलोक तिराहा तक चलेगी। बस अड्डा रुड़की से लेकर मलकपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से रामपुर चुंगी और बस अड्डा रुड़की से मोहनपुरा तक क्रेन संचालित की जाएगी।