Rishikesh News: क्रैश बैरियर से टकराकर घायल हुआ मेरठ का स्कूटी सवार

Spread the love

थाना क्षेत्र के जजरेट चापनू के पास एक स्कूटी सवार क्रैश बैरियर से टकरा गया। दुर्घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए पीएचसी कालसी लाया गया। लेकिन हालात गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया।

थाना प्रभारी कालसी रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार शाम को एक स्कूटी सवार के क्रैश बैरियर से टकराकर घायल होने की सूचना मिली। व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट लगी थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने निजी वाहन से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी पहुंचाया। बताया कि घायल व्यक्ति की हालत गंभीर थी। चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नीरज शर्मा (55) पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा के रूप में हुई है। व्यक्ति उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के मयूर विहार का रहने वाला है। उन्होंने बताया व्यक्ति विकासनगर के चिरंजीवपुर में रह रहा था। व्यक्ति के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Previous post Dehradun News: बीमा लोकपाल बनकर 30 लाख रुपये ठगने वाला गिरफ्तार
Next post मासूम हत्या के बाद से बिहार का युवक गायब, हो रही तलाश