शहीदां सिंघा गुरुद्वारा नुन्नावाला की ओर से रविवार को चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए नगर कीर्तन आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। गुरु महाराज की पालकी का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।
रविवार को सुबह से श्रद्धालु गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए पहुंचने लगे। गुरु महाराज की शिक्षाओं का बखान करते हुए श्रद्धालु फूलों से सजी गुरु महाराज की पालकी को लेकर चले। विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं की ओर से स्वागत किया गया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ओमकार सैनी ने बताया कि बुधवार कल गुरुद्वारे में दीवान सजाया जाएगा। ढाड़ी और रागी जत्था कथा कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। नगर कीर्तन में उपप्रधान बलदेव सिंह, सेक्रेटरी गोविंद सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, सुरेश सैनी, रोशन सिंह, हरजीत सिंह, मनमोहन सिंह, निवर्तमान सभासद बलविंदर सिंह, प्रीतम सिंह, जसवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, लक्की सिंह आदि मौजूद रहे।