Rishikesh News: दो हाथियों की मौत के बाद वन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता

Spread the love

थानो और बड़कोट वन रेंज में तीन दिन के भीतर दो हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर वन विभाग ने सतर्कता को बढ़ा दी है। वन सीमाओं पर अतिरिक्त गश्त की जा रही है। विभागीय टीम हाथियों की मौत के कारणों की छानबीन में जुटी है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

बड़कोट वन रेंज में बृहस्पतिवार को गेहूं के एक खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक हाथी मृत अवस्था में मिला था। दो दिन पहले भी एक हाथी का शव मिला था। मरने वाले दोनों नर हाथी थे। हाथियों का मौत पर वन विभाग ने जंगल की सीमाओं पर गश्त बढ़ाने के साथ छानबीन शुरू कर दी है। हाथियों की मौत स्वभाविक मानी जा रही है। लेकिन गेहूं के खेत में मृत मिले हाथी की सूंड में काफी घाव थे। जिसको लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं। वन विभाग की गश्ती टीम ने जंगल की सीमाओं के आसपास के खेतों में फंदे और करंट का प्रवाह आदि को चेक किया। हालांकि कहीं भी कुछ नहीं मिला। विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। बड़कोट के वन क्षेत्राधिकारी डीएस रावत ने बताया कि वन सीमाओं के आसपास के इलाकों में सतर्कता रखी जा रही है। टीम रात में अतिरिक्त गश्त कर रही है।

Previous post Rishikesh News: तीन दिन में दो हाथियों की मौत, सुरक्षा पर उठने लगे सवाल
Next post Rishikesh News: गुरु की शिक्षाओं पर चलने का लिया संकल्प