RISHIKESH NEWS – तीन महीने बीत जाने के बाद भी त्रिवेणीघाट से नहीं हटा मलबे का ढेर

Spread the love

अगस्त महीने में बरसात के दौरान त्रिवेणीघाट में गंगा का जलस्तर बढ़ने से मलबे का ढेर लग गया। बरसात को बीते हुए करीब तीन महीने से अधिक का समय बीत गया है। स्थानीय प्रशासन की ओर से घाट पर जमा मलबे के ढेर को अभी तक नहीं हटाया गया है। घाट पर जगह-जगह मलबा होने से यहां घूमने आ रहे पर्यटक और श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। आस पास जमा मलबे का ढेर घाट की सुंदरता को बदरंग बना रहा है।

त्रिवेणीघाट ऋषिकेश की हृदय स्थली कहा जाता है। गंगा आरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सुबह से लेकर शाम तक लाखों की तादाद में लोग यहां गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं। साथ ही सैर सपाटे के लिए आते हैं। अगस्त 2023 में बरसात के दौरान गंगा नदी उफान पर आ गई थी। गंगा का जलस्तर बढ़ने से त्रिवेणीघाट से लेकर नावघाट तक मलबे का ढेर जमा हो गया था।

मलबे के ढेर को हटाने के लिए डीएम सोनिका ने स्थानीय प्रशासन को इसका टेंडर जारी करने के निर्देश दिए थे। लेकिन तीन महीने से अधिक का समय बीत गया है। अभी तक घाट पर जमा मलबे के ढेर को नहीं हटाया गया है। जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने बताया कि जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में डीएम सोनिका के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भी अभी तक सिल्ट जमा है। आगामी नमामि गंगे की बैठक में मामला समिति अध्यक्ष के संज्ञान में लाया जाएगा।

Previous post ड्रोन से रहेगी यातायात पर नजर, बेतरबीत खड़े वाहन किए जाएंगे जब्त
Next post Rishikesh News: भवन स्वामी को नहीं दिया तीन साल का किराया