- 3,56,879 रुपये का किया जाना है भुगतान, धरना की चेतावनीI
बिथ्यानी के मुंजरा में एक व्यक्ति ने चार कमरों का भवन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को किराया पर दिया था। विभाग तीन साल का किराया चुकाए बिना ही कार्यालय बंद कर चला गया है। भवन स्वामी ने जिला प्रशासन से किराया दिलाने की गुहार लगाई है।
बिथ्यानी के मुंजरा निवासी राजेंद्र सिंह नेगी ने वित्त वर्ष 2004-2005 में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग को मासिक किराया पर चार कमरों का भवन दिया था। पांच वर्ष बाद 2009-2010 में नए सर्किल रेट से किराया की बढ़ोतरी के लिए विभाग को लिखा था। लेकिन विभाग ने नए सर्किल रेट से बढ़ा हुआ किराया नहीं दिया।
विभाग ने 2015-2016 तक पूर्व की दर पर ही किराया देना जारी रखा। जबकि मकान मालिक राजेंद्र सिंह नेगी बार-बार अधिकारियों को किराया बढ़ाने हेतु पत्राचार करते रहे। विभाग के अधिकारी 2016 से अप्रैल 2018 तक का किराया दिए बिना कार्यालय बंद कर चले गए।
राजेंद्र नेगी इस मुद्दे को कई बार तहसील दिवस में भी उठा चुके हैं। जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान 5 सितंबर 2023 को यमकेश्वर में तहसील दिवस में विभाग को प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दे चुके हैं। राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विभाग को उन्हें कुल 3,56,879 रुपये का भुगतान करना है। कहा कि यदि विभाग की ओर से जल्द भुगतान नहीं किया जाता है तो वह तहसील मुख्यालय के बाहर धरना देंगे।