Dehradun News: हाथों पर काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया शिक्षण कार्य

Spread the love

प्रदेश व्यापी आह्वान पर राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में हाथों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। मांगों पर कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया।

राजकीय शिक्षक संघ विकासखंड कालसी के अध्यक्ष अनिल राणा ने बताया कि राजकीय शिक्षक संघ ने 8 जुलाई 2023 को शासन को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था। जिसमें प्रमुख रूप से बीते आठ वर्षों से 2269 शिक्षकों की रुकी पदोन्नति शीघ्र करने, कनिष्ठ शिक्षक वर्ग तथा वरिष्ठ शिक्षक वर्ग का वेतन निर्धारण करने, हेड मास्टर पद पर पदोन्नति करने, चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान में वेतन वृद्धि करने की मांग की गई थी, लेकिन आज भी सरकार ने इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

पूर्व तक वर्ष में एक बार शिक्षकों को यात्रा अवकाश दिए जाने का प्रावधान था, जो सरकार ने समाप्त कर दिया। राजकीय शिक्षक संघ की मांग पर महानिदेशक शिक्षा ने इसे फिर से बहाल कर दिया, लेकिन उनके आदेश पर सरकार ने रोक लगा दी। जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।
उन्होंने बताया कि इन मांगों को लेकर आगामी 8 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों में जागरण रैली निकाली जाएगी। 16 अक्टूबर को जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े कालसी विकासखंड के साथ ही चकराता, विकासनगर, सहसपुर के शिक्षकों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

Previous post Dehradun News: नाचते, गाते, गुलाल उड़ाते बप्पा को किया विदा
Next post रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा: कॉफी पाउडर के घोल में भिगोकर कागजों को किया पुराना, जालसाजों के करानामे ने किया हैरान