अब ट्रांजिट कैंप में चारधाम की यात्रा पर जाने के लिए प्रतिदिन चार हजार तीर्थयात्रियों का अस्थायी पंजीकरण किया जाएगा। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब तक तीन हजार तीर्थयात्रियों का अस्थायी पंजीकरण किया जा रहा था।
चारधाम यात्रा संगठन के ओएसडी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि अभी तक तीन हजार तीर्थयात्रियों का अस्थायी पंजीकरण प्रतिदिन हो रहा था। बुधवार से चार हजार यात्रियों का अस्थायी पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियाें के 8-10 लोगों वाले दलों का पंजीकरण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। जिन यात्रियाें को अलग-अलग बसों से यात्रा करनी उनका इंतजार में समय खराब न हो इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिन बाद पूरी व्यवस्था पटरी पर आ सकती है। तीर्थयात्रियों का बैकलॉग खत्म होने वाला है।