Rishikesh News: ढाई लाख की नकदी से भरा बैग ढूंढ यात्री को लौटाया

Spread the love

कोतवाली पुलिस के जवानों ने चारधाम यात्रा ड्यूटी के दौरान कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जवानों ने चारधाम यात्री का ढाई लाख रुपये की नकदी से भरा खोया हुआ बैग ढूंढ कर वापस लौटाया है।

सोमवार को चारधाम यात्री सौम्या राय निवासी 120 रीजेंट पैलेस, रीजेंट पार्क, कोलकाता, पश्चिम बंगाल ने आईएसबीटी स्थित पंजीकरण केंद्र पर आकर सूचना दी कि उनका हैंडबैग कहीं खो गया है। जिसमें उनका कुछ सामान और ढ़ाई लाख रुपये नकद रखे हुए हैं। काफी तलाश करने पर भी बैग नहीं मिल रहा है। जिसके कारण वह परेशान हैं।


रजिस्ट्रेशन सेंटर में तैनात हेड कांस्टेबल पंकज सालार व कांस्टेबल विकास ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस अड्डा परिसर में खोजबीन शुरू की और अन्य कर्मचारियों को भी इस संबंध में सूचित किया। कुछ देर बाद बैग बस अड्डा परिसर में ही मिल गया। जिसको चारधाम यात्री सौम्या राय के सुपुर्द किया गया। अपना खोया बैग व ढाई लाख रुपये वापस मिलने पर सौम्या राय ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली व ईमानदारी की प्रशंसा की। इसके बाद वह चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुईं।

Previous post Rishikesh News: प्रीति ने ससुराल जाने से पहले किया मतदान
Next post Rishikesh News: बडोवाला में पेयजल संकट , जल संस्थान कार्यालय में विरोध प्रदर्शन