रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इठारना क्षेत्र से एक शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया।
रानीपोखरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सभा गडूल के (कालबन) इठारना में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। पूछताछ करने पर मृतक का नाम सुनील (23) पुत्र श्यामा निवासी बीबीपुर थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर पता चला। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि मृतक की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। मृतक होली से कुछ ही दिन पहले कालबन क्षेत्र में बन रही सड़क में मजदूरी का कार्य करने आया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें