सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ऋषिकेश (ग्रामीण) की ओर से आईडीपीएल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें गोल्डन कार्ड से इलाज कराने में आ रही परेशानियों पर चर्चा हुई। पेंशनरों ने कहा कि समस्याओं का समाधान किया जाए।
कांता प्रसाद जोशी और सब्बल सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रवक्ता एसएल जखमोला ने कहा कि गोल्डन कार्ड से इलाज करवाने में कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। इन खामियों को दूर किया जाना जरूरी है। कहा कि सभी पेंशनरों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना पड़ेगा। एसके भट्ट ने कहा कि ओपीडी के इलाज खर्च के बिलों की प्राप्ति के लिए सीनियर सिटीजन को कई कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होंने इस प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की। इस अवसर पर राजेंद्र कुड़ियाल, भगतसिंह बडियारी, सतेंद्र सिंह रावत, खुशीराम कुकरेती, केएन जोशी, भट्ट, पीएस बिष्ट, भगतसिंह बडियारी, दिगंबर सिंह रावत,ऊषा नौडियाल,भरत सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।