Rishikesh News: मौसम खराब होने से एक उड़ान रद्द, छह देरी से पहुंची

Spread the love

बारिश और कोहरे के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित रही। विभिन्न शहरों से आने वाली छह उड़ानें विलंब से एयरपोर्ट पहुंचीं। वहीं सुबह की एक फ्लाइट को रद्द करना पड़ा।

बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। रुक रुककर बारिश होती रही। सुबह कुछ देर के लिए बारिश बंद हुई तो कोहरे ने पूरे क्षेत्र को चपेट में ले लिया। जिससे विजिबिलिटी काफी गिर गई। मौसम खराब होने से सुबह 9:20 बजे दिल्ली से देहरादून आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को दिल्ली से ही रद्द कर दिया। जयपुर, लखनऊ, हैदराबाद और दिल्ली की उड़ानें विलंब से एयरपोर्ट पर लैंड हुईं।

दोपहर बाद अधिक मौसम खराब होने पर एयरपोर्ट आने वाली उड़ानें एक घंटे के भी अधिक विलंब से लैंड हो सकी। दोपहर ढाई बजे आने वाली विस्तारा की मुंबई वाली उड़ान करीब एक घंटे के विलंब से शाम 3:34 बजे एयरपोर्ट पहुंची। इंडिगो की दिल्ली से शाम 3:20 बजे आने वाली उड़ान शाम 4:46 बजे एयरपोर्ट पहुंची। शाम 5:10 बजे आने वाली फ्लाइट इंडिगो की बंगलुरू वाली उड़ान साढ़े छह बजे आई। शाम साढ़े पांच बजे मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी शाम साढ़े छह बजे एयरपोर्ट पहुंची।

Previous post Rishikesh News: 2 फरवरी को नगर क्षेत्र में निकाली जाएगी शोभायात्रा
Next post Haridwar News: किराया दोगुना करने पर दुकानदारों का बहिष्कार