हरिद्वार। नटराज रामलीला समिति भेल सेक्टर चार का पता दर्शाकर लेटर पैड, रसीदों पर जनता से फर्जी तरीके से चंदा उगाही करने का मामला सामने आया है। रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रोशनाबाद रामलीला समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित तीन नामजद व एक अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, नटराज रामलीला समिति भेल सेक्टर-4 के सचिव राजकुमार निवासी शिवालिकनगर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2004 में नटराज रामलीला समिति सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 का पंजीकरण कराया गया था। इसके लिए तीन कमरों वाले मकान का आंवटन भेल संपदा विभाग ने किया था। आरोप लगाया कि साजिश के तहत रामलीला नाट्य मंचन समिति रोशनाबाद के अध्यक्ष राधेश्याम निवासी सलेमपुर महदूद, सचिव अवधेश कुमार सिंह निवासी शंकराचार्य चौक कनखल, एजीएम इंप्लाइज कम्यूनिटी सेंटर (सोसाईटी) सामुदायिक केंद्र सेक्टर-2 के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने मिलकर साजिश रची।
आरोप है कि लैटर पैड, रसीदों पर अवैधानिक पता सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 दर्शाकर फर्जी तरीके से चंदा उगाही की जा रही है। वर्ष 2018 से नटराज रामलीला समिति सेक्टर चार के नाम से फर्जी संस्था बना ली गई। इस संबंध में कोतवाली और एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी गई। कोर्ट कार्रवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।