बडोवाला में पेयजल किल्लत से आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। स्थानीय निवासियों का कहना था कि लो प्रेशर से घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे परेशानियां बढ़ रही है।
सोमवार को नगर पालिका के वार्ड चार बडोवाला के तमाम लोग मिस्सरवाला स्थित जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। कांग्रेस नेता सागर मनवाल ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने में विभाग गंभीरता नहीं बरत रहा है।
कई दिनों से लो प्रेशर के कारण पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है। रेखा नेगी और दीपिका नेगी ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पानी घरों में नहीं मिलने से दिक्कतें बढ़ रही है। रोजमर्रा के काम भी बाधित हो रहे है। यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने जल संस्थान के अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन देकर तत्काल उचित कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, प्रदीप नेगी, निकिता,पूजा, हिना, सरिता, रेखा भण्डारी, शोभ सावित्री पंवार, किरन नेगी और मधु आदि मौजूद रहे।