तहसील ऋषिकेश क्षेत्र के बूथ नंबर 51 ज्योति विशेष स्कूल में एक ही परिवार के तीन पीढि़यों के मतदाता वोट देने पहुंचे। ऋषिकेश निवासी 90 वर्षीय राम प्रसाद अग्रवाल अपने पुत्र और पौत्र के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे। जहां राम प्रसाद अग्रवाल, उनके पुत्र गोविंद अग्रवाल और पौत्र प्रतीक अग्रवाल ने एक साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीन पीढि़यों के एक साथ मतदान के लिए पहुंचने पर बूथ पर मौजूद अन्य मतदाताओं और पोलिंग पार्टी ने दादा, पिता और पुत्र की जागरूकता की प्रशंसा की।
न्याय पंचायत रानीपोखरी के कई युवा मताधिकार से रहे वंचित
न्याय पंचायत रानीपोखरी के कई गांवों में युवा मताधिकार से वंचित रह गए। युवा जब बूथों पर मतदान करने पहुंचे तो उनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे। युवाओं ने इसके लिए बीएलओ और अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरया। कई युवा मतदान केंद्रों के बाहर लिस्ट में अपना नाम ढूंढते नजर आए।
भोगपुर निवासी समाजसेवी सुधीर जोशी ने बताया कि क्षेत्र के रखवाल गांव, बागी, गडूल, सारंगधरवाला के कई युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था। ग्राम पंचायत रखवाल गांव की सोनम, पूनम, अश्वनी और ग्राम पंचायत बागी के अनिरुद्ध, अभिनव का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था। न्याय पंचायत गडूल में भी कई युवा वोट देने से वंचित रह गए। कई युवाओं ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने के लिए फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा किया था, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं किया गया।