Rishikesh News: पहाड़ से आने वाले ट्रक ब्यासी में रोके, बाहरी वाहन भानियावाला डायवर्ट

Spread the love

आईडीपीएल में प्रधानमंत्री की जनसभा की सुरक्षा की दृष्टि से शहर और आईडीपीएल क्षेत्र में भारी वाहनों पर रोक रही। पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहनों को भी ब्यासी में रोक दिया गया। शाम पांच बजे के बाद ही भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। दिल्ली की ओर से आने वाले दूसरे राज्यों के वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला डायवर्ट किया गया।

यातायात निरीक्षक रविकांत सेमवाल ने बताया कि बाजार आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह सात बजे से रात बजे तक रोक लगाई गई थी। हरिद्वार की ओर से रैली में शामिल होने वाले वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर आगे भेजा गया। बाहरी राज्यों के जिन वाहनों को शिवपुरी, नीलकंठ, देवप्रयाग, श्रीनगर गढ़वाल जाना था उनको नेपाली फार्म से भानियावाला भेजा गया।

पर्वतीय क्षेत्रों से आ रहे ट्रकों को ब्यासी पुलिस चौकी, शिवपुरी में और नरेंद्रनगर, भद्रकाली में रोका गया। शहर और बाईपास मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद होने से छोटे वाहन सरपट दौड़ते रहे। शाम को हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होने से पांच बजे से भारी वाहनों को शहर में प्रवेश दिया गया।

Previous post Rishikesh News: मानसिक एवं शारीरिक दिव्यांग बच्चों के लिए लगा निशुल्क शिविर
Next post Rishikesh News: विलुप्त हो रही धरोहर घराट को संजोये हैं सोहन लाल