Rishikesh News: कालबन से श्रमिक का शव हुआ बरामद

Spread the love

रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इठारना क्षेत्र से एक शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया।

रानीपोखरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सभा गडूल के (कालबन) इठारना में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। पूछताछ करने पर मृतक का नाम सुनील (23) पुत्र श्यामा निवासी बीबीपुर थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर पता चला। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि मृतक की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। मृतक होली से कुछ ही दिन पहले कालबन क्षेत्र में बन रही सड़क में मजदूरी का कार्य करने आया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Previous post Rishikesh News: 161 प्रशिक्षित जवान आज पुलिस में होंगे शामिल
Next post Rishikesh News: मानसिक एवं शारीरिक दिव्यांग बच्चों के लिए लगा निशुल्क शिविर