श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में 5 से 6 मार्च को जलवायु परिवर्तन परिणाम एवं चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होगा। भूगोल विभाग एवं उत्तराखंड भूगोल परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी और परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत उद्घाटन करेंगे।
भूगोल विभाग अध्यक्ष, कला संकाय अध्यक्ष और राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन सचिव प्रो. दिनेश चंद्र गोस्वामी ने बताया कि सेमिनार भारतीय वन सेवा के अधिकारी डॉ. प्रमोदकांत शिरकत करेंगे। निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड सीडी सुठा, निदेशक यूसर्क प्रो. अनीता रावत, निदेशक, यूकोस्ट प्रो. दुर्गेश पंत शामिल होंगे। सेमिनार में विभिन्न राज्यों से भूगोलविद और शोधार्थी भी शामिल होंगे। सेमिनार स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में पांच सत्र होंगे। जिसमें प्रो. केसी पुरोहित, प्रो. वीपी सती, प्रो. एमएस पंवार, प्रो. एस नेगी, प्रो. बीपी नैथानी, प्रो. आरडी गौर, वैभव, प्रो. श्याम सिंह, प्रो. सुमित श्रीवास्तव, प्रो. डीसी गोस्वामी, प्रो अंजनी प्रसाद दुबे, अरुणा पी सूत्रधार, डॉ केदार सिंह बिष्ट आदि शामिल होंगे।