Haridwar News: किराया दोगुना करने पर दुकानदारों का बहिष्कार

Spread the love

बादशाहपुर गांव में साप्ताहिक पैठ बाजार का रविवार को दुकानदारों ने बहिष्कार कर दिया। दुकानदारों का आरोप है कि संबंधित ठेकेदार ने पूर्व से निर्धारित किराये की दरों को बिना सहमति के दोगुना कर दिया है।

दुकानदारों ने फल-सब्जियों की दुकानें नहीं लगाई। इस बाजार में बादशाहपुर के साथ ही आसपास के करीब पांच गांव के लोग सब्जियों की खरीदारी करते है। साप्ताहिक पैठ बाजार नहीं लगने से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। दुकानदार सुरेन्द्र, राजू, शमशाद, जमशेद, गोकुल, कन्हैया, छोटू, इलयास, सुरेश, अहसान आदि का कहना है कि ठेकेदार प्रत्येक दुकानों से 30 रुपये किराया वसूलता था, लेकिन अब 60 रुपये कर दिए। इसके विरोध में सभी दुकानदारों ने दुकान नहीं लगाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि बीते माह इस वर्ष का ठेका पांच लाख 27 हजार रुपये में हुआ है। इससे पूर्व पैठ बाजार का ठेका चार लाख 36 हजार रुपये में हुआ था।

Previous post Rishikesh News: मौसम खराब होने से एक उड़ान रद्द, छह देरी से पहुंची
Next post Rishikesh News: सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू न होने पर दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी