बादशाहपुर गांव में साप्ताहिक पैठ बाजार का रविवार को दुकानदारों ने बहिष्कार कर दिया। दुकानदारों का आरोप है कि संबंधित ठेकेदार ने पूर्व से निर्धारित किराये की दरों को बिना सहमति के दोगुना कर दिया है।
दुकानदारों ने फल-सब्जियों की दुकानें नहीं लगाई। इस बाजार में बादशाहपुर के साथ ही आसपास के करीब पांच गांव के लोग सब्जियों की खरीदारी करते है। साप्ताहिक पैठ बाजार नहीं लगने से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। दुकानदार सुरेन्द्र, राजू, शमशाद, जमशेद, गोकुल, कन्हैया, छोटू, इलयास, सुरेश, अहसान आदि का कहना है कि ठेकेदार प्रत्येक दुकानों से 30 रुपये किराया वसूलता था, लेकिन अब 60 रुपये कर दिए। इसके विरोध में सभी दुकानदारों ने दुकान नहीं लगाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि बीते माह इस वर्ष का ठेका पांच लाख 27 हजार रुपये में हुआ है। इससे पूर्व पैठ बाजार का ठेका चार लाख 36 हजार रुपये में हुआ था।