Rishikesh News: सरकारी अस्पताल में शोपीस बनी हेल्थ एटीएम मशीन

Spread the love

एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में हेल्थ एटीएम मशीन शोपीस बनी हुई हैं। मशीनों का लाभ अस्पताल में आने वाले मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। मशीन चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास स्टाफ भी नहीं है।

अस्पताल में आने वाले मरीजों को ब्लड, शूगर जांच में कोई परेशानी न हो इसके लिए शासन स्तर से चारधाम यात्रा के दौरान सरकारी अस्पताल में दो हेल्थ एटीएम मशीन लगाए गए थे। मशीन को संचालित करने के लिए दो स्टाफ की जरुरत पड़ती है। शुरूआत में स्वास्थ्य विभाग ने यहां दो ट्रेनर की व्यवस्था की थी। तब उनकी मदद से यहां केवल मशीन में ऊंचाई, बीपी और वजन की ही जांच की जाती थी।

लेकिन अब उनका प्रशिक्षणकाल समाप्त हो गया है। ट्रेनरों के जाते ही यहां के दरवाजे भी बंद हो गए। करीब सप्ताहभर का समय बीत गया है। तब से लेकर अब तक यहां के दरवाजे बंद पड़े हुए हैं।

Iएटीएम हेल्थ मशीन में स्टाफ की नियुक्ति को लेकर शासन से पत्राचार किया गया है। शासन स्तर से ही स्टाफ की नियुक्ति होगी। -डॉ. पीके चंदोला, सीएमएसI

Previous post Rishikesh News: थानो की खूबसूरत वादियों के लेखक गांव में होगा नए साहित्य का सृजन
Next post Rishikesh News: छात्राओं को आत्मसुरक्षा के गुर सिखा रही मोनिका