Dehradun News: बीमा लोकपाल बनकर 30 लाख रुपये ठगने वाला गिरफ्तार

Spread the love

साइबर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था मुकदमा, अन्य की तलाश जारी

बीमा लोकपाल बनकर व्यक्ति से 30 लाख रुपये ठगने के आरोपी को एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रकम व्यक्ति को बीमा पॉलिसी के संबंध में गुमराह कर ठगी थी। आरोपी के पास से मोबाइल फोन, आधार व पैन कार्ड आदि बरामद हुए हैं। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बल्लूपुर निवासी उमेश चंद्र जोशी ने कैंट थाने को शिकायत की थी। बताया था कि उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने खुद को बीमा लोकपाल और एनपीसीआई का अधिकारी बताया था। उसने बंद पड़ी बीमा पॉलिसी में अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग तारीखों में व्यक्ति से 29.27 लाख रुपये अपने बैंक खातों में जमा करा लिए थे। इस पर साइबर थाना पुलिस ने जांच की और मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जांच की तो पता चला कि फोन करने वाले का बागपत और नोएडा से ताल्लुक है।

एसटीएफ ने उसके संबंध में और जानकारियां जुटाई। प्राथमिक जांच के बाद मंगलवार को गौरव अग्रवाल निवासी काशीरामपुरा, बड़ौत बागपत को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से इस काम को कर रहा है। उसके साथ कई और युवक भी मिले हुए हैं। वह ऐसे लोगों को शिकार बनाता है जो कि अपनी बीमा पॉलिसी को चलाने में असमर्थ हैं या फिर जिनकी पॉलिसी बंद हो चुकी है। वह खुद को आईआरडीएआई, एनपीसीआई का अधिकारी बताता है। ताकि, लोगों को आसानी से यकीन भी हो जाए। इसके साथ ही बीमा लोकपाल बनकर भी वह लोगों को फोन करता है। एसएसपी ने बताया कि उसके पास से मोबाइल, चेक बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और तीन डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं।

Previous post Dehradun News: दशहरा पर रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा
Next post Rishikesh News: क्रैश बैरियर से टकराकर घायल हुआ मेरठ का स्कूटी सवार