Rishikesh News: ऋषिकेश में कई दिनों से रुके तीर्थयात्रियों का आज भी होगा अस्थायी पंजीकरण

Spread the love

यात्रा पंजीकरण के लिए कई दिनों से ऋषिकेश में रुके यात्रियों का शनिवार को (आज) भी अस्थायी पंजीकरण किया जाएगा। बता दें कि पंजीकरण का इंतजार कर रहे तीर्थयात्रियों के लिए प्रशासन ने यह व्यवस्था की है।

चारधाम यात्रा पर अलग-अलग राज्यों से आए तीर्थयात्री ट्रांजिट कैंप में 10-12 दिन पंजीकरण का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से अस्थाई पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। बृहस्पतिवार को 996 तीर्थयात्रियों का पंजीकरण किया गया था। वे सभी शुक्रवार को चारधाम की यात्रा पर रवाना हुए। अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। ये यात्री अपने आधार कार्ड, यात्रियों का विवरण, ग्रुप लीडर का नाम लिखकर पंजीकरण कार्यालय में फॉर्म भरकर जमा कर रहे हैं। इसी के माध्यम से यात्रियों का अस्थायी पंजीकरण किया जा रहा है। कहा कि शुक्रवार को एक हजार तीर्थयात्रियों का अस्थायी पंजीकरण किया गया। शनिवार को भी एक हजार तीर्थयात्रियों का पंजीकरण किया जाएगा। इससे ऋषिकेश में रुके तीर्थयात्रियों के बैकलॉग में कमी आएगी।

Previous post Rishikesh News: बडोवाला में पेयजल संकट , जल संस्थान कार्यालय में विरोध प्रदर्शन
Next post Rishikesh News: ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से कराया यात्रा रजिस्ट्रेशन, जांच में निकले फर्जी