Rishikesh News: टेलीकाॅम कंपनी ने खोदी सड़क, आठ माह बाद भी नहीं बनी

Spread the love

हरिपुर और निगम रोग को जोड़ने वाली सड़क बदहाल पड़ी है। आठ माह पहले एक टेलकॉम कंपनी ने फाइबर लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी थी। उसके बाद से अब तक मरम्मत नहीं हुई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढें बने हुए हैं। स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं।

करीब आठ माह पहले एक टेलीकॉम कंपनी ने राजकीय इंटर कॉलेज के सामने हरिपुर और निगम रोड को जोड़ने वाली सड़क पर फाइबर लाइन बिछाई थी। कंपनी ने नगर पंचायत को सड़क की कटिंग का पैसा भी जमा करवाया था, लेकिन नगर पंचायत ने अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की। स्थानीय लोग कई बार नगर पंचायत प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सड़क की मरम्मत की मांग कर चुके हैं।

सड़क से राजकीय इंटर कॉलेज और एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं भी आवागमन करते हैं। बारिश के समय उधड़ी और गड्ढों से भरी सड़क पर जलभराव हो जाता है। स्कूल आने और जाने के दौरान बच्चे गड्ढों में हुए जलभराव के बीच से होकर गुजरते हैं। दोपहिया वाहनों के रपटने की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय निवासी नागेंद्र दत्त बेंजवाल, समरेश, हुकुम बहादुर, सुनील मेहरा, इंदु शेखर, हेमंत शर्मा, संजीव, राजेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि आए दिन दोपहिया वाहन चालक और बच्चे गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। बताया कि जब नगर पंचायत को रोड कटिंग का भुगतान कर दिया गया है तो सड़क की मरम्मत क्यों नहीं जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो उनको नगर पंचायत कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Previous post Rishikesh News: बाल संरक्षण आयोग की टीम ने रुकवाया नाबालिग का विवाह
Next post Rishikesh News: बारिश के बाद गिरा पारा, पछवादून और जौनसार में बढ़ी ठंड