चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक नगर निगम ऋषिकेश के सभागार में होगी। जिसमें कई विभागों के अधिकारी, बीआरओ और बीएसएनएल के अधिकारी शामिल रहेंगे।
पहले 14 फरवरी को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की जानी थी, लेकिन किन्ही कारणों से बैठक को स्थगित कर दिया गया था। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त अधिकारियों से सवाल जवाब भी करेंगे। अधिकारियों की राय भी जानेंगे। चारधाम यात्रा में क्या नया किया जा सकता है, उस पर भी चर्चा करेंगे।
वहीं इस बैठक में चारधाम यात्रा रोटेशन के पदाधिकारी और सदस्य शामिल नहीं होंगे। ट्रांसपोर्टरों ने गढ़वाल आयुक्त की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। टीजीएमओसी के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी और यातायात कंपनी के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि परिवहन विभाग प्राइवेट कंपनियों के लाभ वाले मार्गों पर रोडवेज की बिना परमिट वाली अनुबंधित बसों का संचालन करवा रहा है। जिससे ट्रांसपोर्ट कंपनियों को नुकसान हो रहा है।
रोडवेज की अनुबंधित बसों का संचालन रोकने के लिए ट्रांसपोर्टर दो बार नटराज चौक पर प्रदर्शन कर चुके हैं। देहरादून में आरटीओ प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन उसके बाद भी अनुबंधित बसों का संचालन नहीं रुक रहा है। वहीं गढ़वाल टैक्सी मैक्सी यूनियन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से ट्रांसपोर्टरों को विश्वास में लिए बिना वाहनों के टैक्स में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि टैक्सी यूनियन का कोई भी पदाधिकारी गढ़वाल आयुक्त की बैठक में शामिल नहीं होंगा।