पूर्व सैनिकों ने माजरी ग्रांट स्थित मिलिट्री इक्विपमेंट में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेता कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल को सिंगटाली मोटरपुल निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
पूर्व सैनिकों का कहना है कि सिंगटाली मोटरपुल के निर्माण से गढ़वाल से कुमाऊं मंडल की दूरी कम हो जाएगी। ब्यास घाट से सिंगटाली तक सड़क और सिंगटाली में मोटरपुल को 2006 में स्वीकृति मिली थी। सड़क का निर्माण पूर्व में हो चुका है। लेकिन पुल का निर्माण 18 वर्षों से नहीं हो पाया है। सिंगटाली पुल के लिए बीते 23 जनवरी को सिंगटाली में चक्का जाम भी किया गया था। चक्का जाम में कई पूर्व सैनिक शामिल हुए थे। जिसमें स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार को 15 फरवरी 2024 तक कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है।
ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व सिंगटाली मोटरपुल निर्माण के लिए भूमि पूजन कराने की मांग की। कहा कि यदि पुल का कार्य लोकसभा चुनाव से पूर्व शुरू नहीं हुआ तो पूर्व सैनिक क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिस पर कर्नल कोठियाल ने पूर्व सैनिकों को सिंगटाली पुल का कार्य शुरू करने के लिए सीएम धामी से व्यक्तिगत आग्रह करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विनोद कुमार पाल, धनवीर राणा, अभिषेक तोमर, हंसराम, भीम सिंह रावत, भगत सिंह, विनोद खंडूड़ी, चंद्र सिंह बोहरा आदि मौजूद रहे।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें