Dehradun News: दशहरा पर रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा

Spread the love

दशहरा पर्व को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसके लिए रावण दहन वाले स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात रहेगी। विभिन्न जगहों पर यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए सीपीयू और यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य आयोजन स्थल परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन घोषित किया जा चुका है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने शहरों में भीड़भाड़ के मद्देनजर घुड़सवार पुलिस को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए हैं।

दशहरा पर हर वर्ष की तरह इस साल भी परेड ग्राउंड में मुख्य रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम वीआईपी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आएंगे। इसके लिए वहां पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों और पीएसी की ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश कप्तान ने दिए हैं।

त्योहारी सीजन पर शहरों में अतिक्रमण को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि एलआईयू को भी हर वक्त सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए आईटी टीम को निर्देशित किया गया है। त्योहार पर किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों को तत्काल सबक सिखाया जाएगा।

Previous post Haridwar News: 10 लाख की स्मैक के साथ बिजनौर का तस्कर गिरफ्तार
Next post Dehradun News: बीमा लोकपाल बनकर 30 लाख रुपये ठगने वाला गिरफ्तार