Haridwar News: 10 लाख की स्मैक के साथ बिजनौर का तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने बिजनौर के एक तस्कर को 10 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। उसके फरार साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
रविवार को मायापुर पुलिस चौकी परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के क्रम में शनिवार की देर शाम ज्वालापुर पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। उसी समय सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर के गेट के अंदर रास्ते पर एक शख्स स्मैक की डिलीवरी करने वाला है। पुलिस मौके पर पहुंची तो रास्ते में खड़ा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी अभिषेक निवासी ग्राम चांदपुर स्याऊं थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ए-1 सुभाषनगर कोतवाली ज्वालापुर के कब्जे से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इतने स्मैक की कीमत दस लाख रुपये से अधिक है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Previous post Dehradun News: व्यापम की तरह बनता जा रहा है फर्जी रजिस्ट्री घोटाला
Next post Dehradun News: दशहरा पर रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा