Dehradun News: दून बना जूनियर एथलेटिक्स का ओवरऑल चैंपियन

Spread the love

उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर व अंडर-23 एथलेटिक्स मीट में देहरादून सबसे ज्यादा अंक हासिल कर ओवरऑल चैंपियन बना। प्रतियोगिता में दून से 204 अंक अपने नाम किए। जबकि, ऊधमसिंह नगर दूसरे स्थान पर रहा।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में रविवार को विभिन्न स्पर्धाएं हुईं। विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बालक अंडर-20 वर्ग की एक हजार मीटर दौड़ में ऊधमसिंह नगर के रजत पाल ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-23 वर्ग की एक हजार मीटर दौड़ में पिथौरागढ़ के भावेश भट्ट और एक्सीलेंस सेंटर स्पोर्ट्स कॉलेज की गौरी ने बाजी मारी। अंडर-18 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में स्पोर्ट्स कॉलेज के राहुल सरलिया, अंडर-20 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में नैनीताल के सागर राम ने प्रथम स्थान हासिल किया।

पुरुष अंडर-23 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में ऊधमसिंह नगर के राम सिंह और महिला वर्ग में अल्मोड़ा की राधा भट्ट अव्वल रहे। बालिका अंडर-18 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में ऊधमसिंह नगर की मोनिका और बालिका अंडर-20 वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज की अनीशा ने स्वर्ण पदक कब्जाया। बालक अंडर-16 वर्ग की 2000 मीटर दौड़ में स्पोर्ट्स कॉलेज के आदर्श यादव, बालिका वर्ग में हरिद्वार की मनीषा ने प्रथम स्थान हासिल किया।

अंडर-14 600 मीटर में रिया, 300 में प्रज्ञा सबसे तेज दौड़ीं
बालिका अंडर-14 वर्ग की 600 मीटर दौड़ में रिया, 300 मीटर दौड़ में रुद्रप्रयाग की प्रज्ञा यादव ने बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ के बालिका अंडर-20 वर्ग में ऊधम सिंह नगर की कोमल राय, महिला अंडर-18 वर्ग में देहरादून की क्षिति कुमार और महिला अंडर-23 वर्ग में हरिद्वार की प्राची चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा, केजेएस कलसी, एमसी शाह, ओलंपियन मनीष रावत, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रीतम बिंद, पूर्व राष्ट्रीय कोच गुरुफूल सिंह आदि मौजूद रहे।

Previous post देहरादून : उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
Next post देहरादून प्रेमनगर का हाल:  बाजार में शौचालय न होने से भटकते हैं खरीदार, महिलाओं के लिए है सबसे बड़ी मुश्किल