देहरादून: धरना स्थल जाते कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हरीश रावत, किसानों की उठाई आवाज

Spread the love

देहरादून
पूर्व सीएम हरीश रावत ट्रैक्टर में सवार होकर धरना स्थल पर पहुंचे। उनके साथ धरना स्थल पर शामिल होने पहुंच रहे कई कांग्रेसियों ने पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर जगह-जगह पर रोक लिया।

आपदा प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। हरदा ट्रैक्टर में सवार होकर धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों की भी भारी भीड़ जुट गई।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा से प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाए जाने के लिए शनिवार को धरना स्थल पहुंचे। पुलिस ने हाथीबड़कला के पास बेरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोक दिया।

हरीश रावत का आरोप है कि सरकार ने जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धरना स्थल पर पहुंचने रोका है, लेकिन पार्टी अपनी किसानों के मुद्दों को लेकर अपनी आवाज को उठाएगी।

Previous post उत्तराखंड: एमबीबीएस की 142, बीडीएस की 88 सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू, च्वाइस भरने का भी मौका
Next post देहरादून : उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट