कांग्रेस अध्यक्ष सहित पार्टी के कई अन्य नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर व्यक्त किया शोक

Spread the love

देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा कि ‘‘श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। नरेन्द्र मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदना है।’’

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट में लिखा कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। ओम शांति!’’

Previous post पीएम मोदी की मां हीराबेन का हुआ निधन
Next post भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हुई हादसे का शिकार, माथे और पैर में आई गंभीर चोंट