भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने भाजपा-आरएसएस को बताया अपना गुरु 

Spread the love

देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा-आरएसएस को अपना गुरु बताया साथ ही उन्होंने भाजपा-आरएसएस द्वारा लगातार किए जा रहे आक्रमण के लिए उनका धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि ये जो यात्रा है इसने ये हमें कुछ बताने की कोशिश की है और अगर हम उसे नहीं सुनते तो यह उस आवाज का अपमान होगा।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं जानता हूं कि विपक्ष के सारे के सारे नेता हमारे साथ खड़े हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे भारत को जोड़ने वालों के लिए खुले है। विचारधारा में एकरूपता होती है। नफरत, हिंसा और मोहब्बत में एकरूपता नहीं होती। अखिलेश जी और मायावती जी, जो प्यार का हिंदुस्तान चाहते हैं, नफरत का नहीं। तो उनसे रिश्ता तो है। 

राहुल ने कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा कर रहा हूं। अब सरकार चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी में कन्याकुमारी से कश्मीर जाऊं। ये मेरे लिए स्वीकार्य नहीं है। जब उनके वरिष्ठ नेता बुलेटप्रूफ गाड़ी से बाहर आ जाते हैं, तो कोई चिट्ठी नहीं आती। अपने ही प्रोटोकॉल को वे तोड़ देते हैं। तो क्या उनके लिए प्रोटोकॉल अलग-मेरे लिए अलग। बुलेटप्रूफ गाड़ी में मैं कैसे चलूं। ये शायद केस बना रहे हैं कि राहुल अपनी सिक्योरिटी तोड़ता रहता है।

Previous post शीजान खान की बड़ी मुश्किलें, अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Next post आईटीबीपी के रहते एलएसी में गड़बड़ की परवाह नहीं: अमित शाह