शीजान खान की बड़ी मुश्किलें, अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Spread the love

देहरादून: तुनिशा शर्मा के आत्महत्या करने के बाद उनके को-स्टार शीजान खान की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अदालत ने शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार कोर्ट में पेशी के दौरान सरकारी पक्ष ने कहा कि आरोपी शीजान तुनिषा को उर्दू सिखा रहा था और उसे सेट पर थप्पड़ मारा था। पूछताछ के दौरान वह अपनी ईमेल आईडी और अन्य पासवर्ड नहीं बता रहा है।

वहीं इस मामले में शीजान के वकील का कहना है कि जब मोबाइल जब्त कर लिया गया है तो कस्टडी की क्या जरूरत है।

बता दें, तुनिशा की मां ने शीजान पर उनको धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा शीजान पर तुनिशा के साथ मारपीट का भी आरोप लगा है। 

इस मामले में अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में सहयोग नहीं कर रहे हैं। हालांकि चैट्स को लेकर शीजान से लगातार पूछताछ हो रही है। 

Previous post ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की फॉरेंसिक जांच, घटनास्थल पर पहुंची टीम
Next post भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने भाजपा-आरएसएस को बताया अपना गुरु