भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हुई हादसे का शिकार, माथे और पैर में आई गंभीर चोंट

Spread the love

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार दिल्ली से घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गई I समय रहते कार का शीशा तोड़कर पंत बाहर निकल गये जिससे उनकी जान बची I लेकिन इस दौरान उन्हें गंभीर चोंटे आई है I

 भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार का दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। कार का शीशा तोड़कर वह समय रहते खुद बाहर निकले। जिसके बाद कार में आग लग गई।

कार में ऋषभ अकेले थे, वह खुद गाड़ी चला रहे थे। जिस स्थान पर क्रिकेटर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है। हादसे का कारण नींद की झपकी आने का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्हें देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल लाया गया है।

डॉक्‍टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल रेफर किया गया है। वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

Previous post कांग्रेस अध्यक्ष सहित पार्टी के कई अन्य नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर व्यक्त किया शोक
Next post ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का हुआ निधन