सहवाग, सचिन से पंत तक… इन बल्लेबाजों ने भारत के लिए टेस्ट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

Spread the love

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-6 बल्लेबाज कौन-कौन हैं? भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हैं. वीरेन्द्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 90 छक्के लगाए वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। अब तक रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर में 88 छक्के लगा चुके हैं।

इसके बाद तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम है. महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 78 छक्के लगाए इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. मास्टर ब्लास्टर ने अपने टेस्ट करियर में 69 छक्के जड़े रवीन्द्र जडेजा टेस्ट मैचों में भारत के लिए पांचवें सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. अब तक टेस्ट मैचों में रवीन्द्र जडेजा 66 छक्के लगा चुके हैं। वहीं, इस फेहरिस्त में छठे नंबर पर ऋषभ पंत का नाम है. अब तक ऋषभ पंत अपने टेस्ट करियर में 64 छक्के लगा चुके हैं।

Previous post दुग्ध उत्पादक किसानों को दिवाली से पहले मिलेगी बकाया धनराशि…
Next post रा. इ. का. मालदेवता में बहुउद्देशीय शिविर में जनता की समस्याएं सुनेंगे डीएम