रोमांच: कल से गंगा में होगा फ़िर से शुरू, जारी हुआ फरमान…

Spread the love

ऋषिकेश। गंगा की लहरों में राफ्टिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती-कौड़ियाला इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग का नया सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति के तकनीकी दल ने संयुक्त निरीक्षण के पश्चात गंगा को राफ्टिंग के लिए अनुकूल पाया है। इसी के साथ सभी राफ्टिंग कंपनियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को विधिवत्त गंगा पूजन के पश्चात नए सत्र का आगाज हो जाएगा।

मानसून के दौरान गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है। जिसको देखते हुए जुलाई और अगस्त माह में मुनिकीरेती-कौड़ियाला इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित होता है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अंतर्गत साहसिक पर्यटन विभाग की देखरेख में गंगा में राफ्टिंग का संचालन होता है। सामान्य तौर पर एक सितंबर से राफ्टिंग का नया सत्र शुरू होने की परंपरा रही है। लेकिन यह तभी संभव हो पाता है जब गंगा का जलस्तर सामान्य रहता है। वर्तमान में पर्वतीय क्षेत्र में वर्षा का दौर थमा नहीं है। जिस कारण गंगा का जलस्तर सामान्य होने में समय लगा है।

Previous post रोजगार: खुला नौकरी का पिटारा, ऐसे करें आवेदन….
Next post एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में वाकथाॅन व पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से दिया संदेश…