पौड़ी: ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला, जांच शुरू…

Spread the love

 

पौड़ी। जिले में सबदरखाल क्षेत्र के पलोटा गांव के ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है हमले में ग्राम प्रधान के सर और पैर पर चोट आई है वहीं ग्राम प्रधान की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने हमलावर व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ग्राम प्रधान ने बताया की गांव के ही एक व्यक्ति ने उन पर हथौड़ी से अचानक हमला कर दिया, हमले में घायल ग्राम प्रधान को ग्रामीण उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाए जहां घायल प्रधान का उपचार चल रहा है।

Previous post निर्देश: विभागीय अधिकारियों को दिये नए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश…
Next post घपला: पेयजल लाइन मे आई घपले की शिकायत,जांच शुरू…