अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर ,चालक की मौत

Spread the love

हल्द्वानी: अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार (चांदनी चैक घुड़दौड़ा, देवलचैड़ निवासी 42 वर्षीय) प्रेम सिंह पुत्र मोहन सिंह मंगलवार दोपहर अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खेत में पलट गया। इस हादसे में प्रेम सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous post प्राइवेट स्कूलों में भी किया जाएगा सरकारी नोडल अधिकारी नियुक्त: धन सिंह रावत
Next post कार्तिकेय स्वामी मंदिर में भव्य आयोजन, पर्यटन मंत्री ने की पूजा-अर्चना