वर्कशॉप में खड़ी कारों में लगी भीषण आग

Spread the love

हल्द्वानी: देर रात काठगोदाम क्षेत्र में दो कारों में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पुलिस को रात करीब 1.20  बजे मिली।

जानकारी के अनुसार, काठगोदाम रोड खेड़ा क्षेत्र गौलापार में रोड के पास दो खड़ी कारों मे भीषण आग लगी है। सूचना मिलते ही एफएसएसओ और एलएफएम प्रकाश चंद्र कांडपाल के नेत्तृव में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

बताया जा रहा है कि दोनों करे सर्विसिंग के लिये आयी थी। इस दौरान अचानक आग लगने से कार का पेट्रोल टैंक भी फट गया। जिसमें फायर कर्मी बाल-बाल बचे। वर्कशॉप में काम करने वाले युवक सिकंदर ने आग लगने का कारण आपसी रंजिश बताया।

Previous post मैक्स और ट्रक की टक्कर,दो की मौत,आठ घायल
Next post लिपुलेख-तवाघाट सड़क के पास दरकी चट्टान, 300 यात्री फंसे