भर्ती परीक्षा धांधली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

Spread the love

देहरादून: प्रदेश में हुई भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उबाल बना हुआ है। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नैनीताल में, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य हल्द्वानी में, पूर्व सीएम हरीश रावत व पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल देहरादून के गांधी पार्क में, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी खटीमा और हरिद्वार में युवाओं के साथ प्रदर्शन में कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भर्ती घपलों को लेकर सीबीआई जांच की मांग की हैं। 

पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा ने कहा कि कई भर्तियों में जिस तरह के गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे, उससे राज्य के युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। इसके विरोध में पार्टी की ओर से जगह-जगह प्रदर्शन किया जाएगा। 

Previous post जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर की बैठक
Next post मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश-बर्फबारी की जताई संभावना